People often complain about stained teeth and spots on their teeth. There is a concept of bleaching your teeth that can give temporary whitening to your teeth. But if you plan to do so, you must know these things before you go for bleach.
दांतों का बदरंग होना या धब्बे पड़ना आम बात हो गई है, आपने अपने बीच ऐसे कई सारे लोगों को देखा होगा जो इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में कई लोग अपने बदरंग दांतों को चमकदार बनाने के लिए ब्लीच करवाते है। ऐसे में यह बेहद जरूरी होता है कि ब्लीच विशेषज्ञ से करवाएं, आइए जानते है कि दांतों की ब्लीच के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?